ज़रूरी हैं आप – आइए बात करें

काउंसलर से बात करें

इस अनिश्चितता के दौर में कितने लोग हैं जो अनेक दुखों, डर, चिंता और अकेलेपन से ग्रसित होते जा रहे हैं. कितने लोग हैं जिन्हें मदद की ज़रूरत है, कितनी बातें हैं जो मन में दबी रह गई हैं. इस मुश्किल घड़ी में जब कोविड परिवारों को निगलने में लगा है, सबका दिल बैठता जा रहा है और हम सब सुन्न से होते जा रहे हैं

हम जानते हैं इस अंजान घड़ी में कुछ समझ नहीं आ रहा कि जो हुआ उससे कैसे निबटा जाए. 

हम आपको अनुभवी लोगों से जोड़ सकते हैं जो इस दुख को समझने में और निबटने में आपकी मदद कर सकते हैं. ये सेवा एकदम फ्री है जिसमें आप फोन या ऑनलाइन जाके इन लोगों से बात कर सकते हैं.

हमने लेट्स टॉक इंडिया के साथ मिलकर ट्रेंड काउंसलरों की टीम बनाई है जो ये सेवा आपको देगी.

क्या आप  सवस्थ कार्यकरता है ?

हम अपने आप को आप की जगह रख के सोच भी नहीं सकते कि आप पूरा दिन कैसे गुजारते होंगे. रोज़ रोज़ इस जानलेवा लड़ाई में आप कैसे सेवा कर पाते होंगे. पर आपकी सेवा ज़रूरी है, आख़िर उससे कितने जीवन बच रहे हैं

हम आपसे आपकी रोजमर्रा की लड़ाई के बारे में बात करके आपकी मदद करना चाहते हैं. रोज़ के तनाव और दर्द  से निबटने के लिए आपको सक्षम बनाने में आपकी मदद करना चाहते हैं. हमसे अपने दुख और तनाव साझा कीजिए. हमसे बात कीजिए.

हमने मनः वेलनेस के साथ मिलकर ऐसे मनोविज्ञानियों  की टीम बनाई है  जो आपको फ्री सेशन देकर आपका साथ दे सकते हैं. आपकी सारी जानकारी गुप्त रखी जाएगी.


हमारे साथ जुड़े

एमरजेंसी कॉउंस्लिंग सेवा देने के लिए हम एक मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन शुरू कर रहे हैं जो एक विशाल समुदाय को साईक्लॉजिकल पीड़ा से निकलने में मदद  करेगी. ये उन सब लोगों की सहायता करेगी जो लोग लॉकडाउन के दौरान तनाव, अकेलेपन, चिंता, डर और  लाचारी से गुज़र रहे हैं

अगर आप अनुभवी कॉउंस्लर हैं तो अपना समय और सेवाएं देने के लिए कृपया हमें संपर्क करें.  इस समय में अपनी सेवाएं देने के लिए  हम आपकी सराहना करेंगे.